Dr Shushil Upadhyay

Dr Shushil Upadhyay

@dr.shushilupadhyay171758

(156)

Dehradun

32

74.5k

187.1k

உன்னை பற்றி

डॅा. सुशील उपाध्याय उत्तराखंड हिन्दी अकादमी, देहरादून में उप सचिव एवं उत्तराखंड भाषा संस्थान, देहरादून में उप निदेशक का दायित्व संभाल चुके हैं। इससे पूर्व उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार में पत्रकारिता, हिन्दी एवं भाषा विज्ञान विभाग के प्रभारी अध्यक्ष रहे हैं। विगत दो दशक से मीडिया और अकादमिक जगत में समान रूप से सक्रिय हैं। ‘अमर उजाला' और ‘हिन्दुस्तान' अखबार में देश के विभिन्न शहरों में बतौर पत्रकार कार्य कर चुके हैं। हिंदी और पत्रकारिता, दोनों विषयों में यूजीसी—नेट उत्तीर्ण और पीएच.डी. उपाधि प्राप्त की है। ‘हिन्दुस्तान' अखबार द्वारा हरिद्वार कुंभ—2010 के लिए ‘उत्कृष्ट रिपोटिर्ंग सम्मान' हासिल हुआ है। हिंदी में विदेश मामलों पर लेखन के लिए ‘हिन्दुस्थान समाचार समिति, नई दिल्ली' द्वारा 21 हजार रुपये का उत्कृष्ट लेखन सम्मान प्रदान किया गया है। एक्सचेंज प्रोग्राम में चीन एवं उज्बेकिस्तान का भ्रमण कर चुके हैं। इससे पहले रूस, नेपाल और भूटान भी जा चुके हैं। अब तक मीडिया और साहित्य पर दस किताबें प्रकाशित हुई हैं। चार किताबें प्रकाशन की प्रक्रिया में हैं। पढ़ने—पढ़ाने और यायावरी का शौक हैं। उर्दू और पंजाबी से अनुवाद भी करते हैं। संप्रति : प्राचार्य, चमन लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लंढौरा, हरिद्वार डॅा. सुशील उपाध्याय पता : एच—176, मनोहरपुरम, कनखल, हरिद्वार मोबाइल : 9997998050