Kaushik dave

Kaushik dave

@davekaushik016gmailc

(2)

Ahmedabad

1

120

453

உன்னை பற்றி

मैं कौशिक दवे, एक ऐसा लेखक हूँ जिसे शब्दों से सस्पेंस, रहस्य और भावनाओं की दुनिया रचने का जुनून है। मेरे लिए लेखन सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि एक अनुभव है — जहाँ हर किरदार साँस लेता है और हर कहानी अपने आप में एक अनकही सच्चाई छिपाए होती है। मेरी कहानियाँ अक्सर उन सायों में घूमती हैं जहाँ सच और झूठ की सीमाएँ धुंधली हो जाती हैं। “लाश जो कभी नहीं मिली” जैसी कहानियाँ मेरे लेखन का सार हैं — डर, रहस्य और इंसानी मनोविज्ञान का संगम। मैं मानता हूँ कि हर कहानी एक आईना होती है — जो न सिर्फ पाठकों को बल्कि लेखक को भी उसके अंदर झाँकने पर मजबूर करती है। मेरा उद्देश्य ऐसी कहानियाँ लिखना है जो पढ़ने के बाद भी पाठक के मन में गूंजती रहें।

    • 453